Khambra Church Ministries | Ankur Narula Ministries

अंकुर नरूला मिनिस्ट्रीज का इतिहास

जीवन परिचय - : बताया जाता है कि अंकुर नरूला का जन्म खांबरा गांव जालंधर पंजाब में एक हिन्दू परिवार में हुआ है अंकुर नरूला का वास्तविक धर्म हिन्दू था बाद में इन्होने अपना धर्म बदलकर ईसाई रख लिया। जब ये अपने हिन्दू धर्म में थे तब इनको नशे की आदत हो गयी थी। नशे की आदत इतनी लग गयी थी कि इनको बहुत सी बिमारियों का सामना करना पड़ा जिसके कारण इनका जीवन से बिश्वास उठने लगा और आत्मा हत्या करने की ठान ली। बाद में इनको प्रभु ईसू मसीह के बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ और ये अपना पूरा जीवन प्रभु ईसू मसीह को सौप दिया।

अंकुर नरूला के बारे में अतिरिक्त जानकारी :-
अंकुर नरूला ईसाई धर्म अपनाने के बाद अपना नाम बदलकर अंकुर यूसुफ नरूला रख लिया। बाद में इन्होने अंकुर नरूला मिनिस्ट्रीज की स्थापना की। शुरुआत में इन्होने केवल तीन लोगो के साथ मिलकर अपना अंकुर नरूला मिनिस्ट्रीज 2008 की नींव रखी । सत्र 2009 आते आते इनका परिवार बढ़कर 500 सदस्यों का हो गया।

और 2014 में इनके सदस्यों की संख्या 13000 तक पहुंच गया। आज अंकुर नरूला मिनिस्ट्रीज की ३००,००० से अधिक है। दिन प्रति दिन लगातार सदस्यों की बढ़ रही है। और इनकी एक अधिकृत वेबसाइट है जिसका नाम है ankurnarula org . बताया जाता है कि अंकुर नरूला के परिसर में आईटी सेल के द्वारा इनकम टैक्स की छापेमारी की गयी लेकिन अंकुर नरूला के परिसर में ऐसी कोई भी पुष्टि नहीं हुई जिस से अंकुर नरूला के दामन पर कोई दाग लग सके।

पादरी अंकुर नरूला का दावा है की जिस प्रभु में विश्वास करतें हैं उनके पास सभी प्रकार की बिमारियों का इलाज है। और मैंने जब वहां जाकर देखा तो लाखो की संख्या में लोग आते है और वो अपनी बीमारी को ठीक होने दावा करतें हैं और खांबरा चर्च में गवाही देते हैं लाखो लोगो के सामने।

Newsletter

चर्च के बारे में किसी जानकारी के लिए अपनी ईमेल भरकर सबमिट करें

Get In Touch

Nakodar Road, near T.V. Tower,
Khambra, Jalandhar, Punjab 144026

Follow Us
Church Photos

© Khambra Chaurch. All Rights Reserved. Design by Khambra Chaurch